देहरादून में सड़क पर बिखरे हुए नोट मिलने से हड़कंप

देहरादून: देहरादून में सड़क पड़े हुए नोट मिलने से हड़कंप मच गया, घटना सहारनपुर चौक की है सहारनपुर चौक पर केनरा बैंक के सामने ₹100 और ₹10 के चार नोट सड़क पर गिरे हुए हैं।  पुलिस ने तत्काल ही सभी नोटों को  अपने कब्जे में ले  लिया।मामले की  जांच की जा रही है