लाकडाउन को लागू हुए लगभग एक महीना बीत गया है और इस एक महीने में रोज लाकडाउन के उल्लंघन के सैकड़ों मामले होते हैं लेकिन चकराता और त्यूनी के लोगों ने गजब का संयम दिखाया है है। यही वजह है कि यहां एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। जो कि सबके लिए एक मिसाल है लोग बेवजह बाहर नहीं घूमते हैं और न ही किसी और नियम का उल्लंघन कर करते हैं।लॉकडाउन का पालन कैसे किया जाता है, यह चकराता और त्यूनी के लोगों से सीखना चाहिए। दोनों ही थाना क्षेत्रों में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।
लाकडाउन का पालन करना त्यूनी और चकराता के लोगों से सीखे